Reality of Pahalgam Attack | Who is Failing India?
नमस्कार दोस्तों, पहलगाम की बैसरण वैली, जिसे भारत का मिनी स्विट्जरलैंड कहा जाता है, इस टूरिस्ट स्पॉट पर एक खौफनाक आतंकी हमला हुआ, जिसे देखकर पूरे देश की रूह कांप गई है।अभी तक की जानकारी के अनुसार इस आतंकी हमले में कम से कम 26 लोगों की जाने जा चुकी है। 17 लोग इंजर्ड है और मृतकों में से सभी 26 लोग मेल्स थे। इस है अल्टिट्यूड लोकेशन पर केवल पैदल या खच्चर पर बैठकर पहुंचा जा सकता है। इसलिए रेस्क्यू ऑपरेशन्स के लिए हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल किया गया, जबकि लोकल्स।खच्चरों की मदद से इंजर्ड लोगों को वहाँ से वापस लाए। कम से कम 12 टूरिस्ट्स को पहलगाम हॉस्पिटल में अडमिट करवाया गया और डॉक्टर्स ने कहा है कि अब ये 12 लोग स्टेबल कंडीशन में है। इस आतंकी हमले में लोगों को उनके रिलिजन के आधार पर टारगेट किया गया। एक विक्टिम मुस्लिम थे सैय्यद आदिल हुसैन शाह, जो पहलगाम के ही लोकल थे, वहाँ खच्चर चलाने का काम करते थे। इनके खिलाफ़ एक क्रिशन थे और बाकी 24 लोग जो मारे गए वो सब हिंदू थे जो अलग अलग जगह से आए हुए टूरिस्ट थे। जैसे कि जयपुर के 32 साल के नीरज उदवानी है जो यूए आई में काम करते थे। ये छुट्टियों के लिए घर...